SDM Kaise Bane? एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज सहित संपूर्ण जानकारी यहां जाने!

सरकारी नौकरी में मुख्य पद SDM का भी होता है और कई लोग यह नहीं जानते हैं कि SDM Kaise Bane? इसलिए आज हम वह सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए SDM योग्यता,दस्तावेज, परीक्षा, Subject, Rank,Salary सहित संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। ‌

अगर आप भी SDM बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमारे आज के आर्टिकल SDM Kaise Bane को अंत तक जरूर पढ़ना होगा। ‌

SDM क्या है और इसकी Full Form

एसडीएम पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने से पहले हम इसकी Full Form पर नजर डालेंगे जिसमें हम देखेंगे कि SDM का अर्थ या फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate होता है। ‌

SDM भारत सरकार की प्रमुख प्रशासनिक सेवाओं में शामिल महत्वपूर्ण पदभार में से एक माना जाता है जिसमें भारत सरकार का योग्य सिविल सर्वेंट किसी एक सब डिवीजन या उपक्षेत्र का कार्यभार संभालता है जिसमें वह उस क्षेत्र के कानून व्यवस्था को कायम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एसडीएम को राज्य स्तर पर लोक सेवा एवं कानून व्यवस्था में तालमेल बनाकर सुचारू रूप से अपना कार्य करना होता है जिसके साथ-साथ अपने कार्य का रिकॉर्ड सरकार को देना होता है।

SDM बनने के लिए क्या योग्यताएं होती है?

SDM Banane Ke liye उम्मीदवारों को कुछ योग्यताओं को भी पूरा करना होता है जिसके तहत एसडीएम के लिए निम्नलिखित योग्यता निर्धारित की गई है-:

  • उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को यूपीएससी या स्टेट लेवल पीसीएस परीक्षा में पास होना जरूरी है।
  • यूपीएससी या स्टेट लेवल पीसीएस परीक्षा के तीनों चरण यानी प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में पास होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे एससी/एसटी वर्ग के लिए  तथा ओबीसी वर्ग के लिए 35 वर्ष तक आयु सीमा बढ़ सकती है। वही विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 42 वर्ष तक बढ़ जाती है। ‌

SDM Kaise Bane?

SDM Kaise Bane यह सवाल बहुत बड़ा और बहुत कठिन भी है क्योंकि एसडीएम बनने के लिए उम्मीदवार को सिर्फ ग्रेजुएशन में पास होना ही जरूरी नहीं है बल्कि उसे देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC या राज्य स्तर की कठिन परीक्षा PCs की संपूर्ण प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है जिसमें उम्मीदवार को यूपीएससी या पीसीएस परीक्षा के निम्नलिखित मुख्य तीन चरणों को पास करना होता है-:

  • Prelims
  • Mains
  • Interview

यह परीक्षा कठिन इसलिए होती है क्योंकि इसके लिए कई संबंधित विषयों को पढ़ाना होता है जिसके लिए एकाग्रता एवं लगन की बेहद जरूरत होती है। ‌

UPSC या Pcs परीक्षा में पास होने के बाद ट्रेनिंग के आईएएस उम्मीदवार को SDM पद पर नियुक्त किया जाता है जिसके तहत में असिस्टेंट कलेक्टर या असिस्टेंट कमिश्नर माना जाता है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात किया है कि स्टेट पीसीएस पास करने वाली उम्मीदवार को एसडीएम पद हासिल हो सकता है लेकिन उनकी रैंक बहुत अच्छी होनी चाहिए।

SDM Banane Ke liye Subject?

SDM Banane Ke liye अब तक यूपीएससी या पीसीएस आयोजन करने वाले संस्थानों द्वारा किसी भी मुख्य विषय या डिग्री की मांग नहीं की गई है इसीलिए एसडीएम बनने के लिए आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन में पास हो सकते हैं लेकिन अगर आप पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन या कानून विषय से पढ़ाई करते हैं तो यह आपके लिए वास्तविक तौर पर एसडीएम बनने के बाद फायदेमंद साबित हो सकता है। ‌ इसीलिए SDM Banane Ke liye Subject का चुनाव करते समय यह बात जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई मुख्य या विशेष डिग्री ही हो।

SDM Banane Ke liye Kitni Rank Chaiye?

SDM Kaise Bane यह तो हमें समझ आ गया है लेकिन अगर हम बात करें कि SDM Banane Ke liye Kitni Rank Chaiye होती है तो हम यहां पर आपको बता देते हैं कि यूपीएससी या पीसीएस में 1 से 20 Rank के बीच आने वाले उम्मीदवारों को SDM पद के लिए चयनित किया जाता है।

SDM Kaise Bane Salary?

SDM Kaise Bane यह तो हमने समझ लिया है और इसकी संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो गई है लेकिन अब बात करते हैं कि एसडीएम बनने के बाद एसडीएम अधिकारी को कितनी सैलरी प्राप्त होती है। SDM Ki Salary ₹56,100 से शुरू होती है जिसमें महंगाई भत्ता और कई तरह की सुविधा संबंधित भत्ते भी शामिल होते हैं। इसलिए एसडीएम पद आर्थिक रूप से एक अधिकारी को सशक्त बना देता है। ‌

12वीं के बाद एसडीएम कैसे बने?

कोई भी उम्मीदवार डायरेक्टर 12वीं पास करने के बाद एसडीएम नहीं बन सकता है। SDM बनने के लिए 12वीं पूरी करने के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है लेकिन हां, अगर आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करने के दौरान ही यूपीएससी या स्टेट लेवल परीक्षा के लिए पढ़ना शुरू कर देते हैं तो आप एसडीएम पद हासिल करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।

FAQ

Ques 1. SDM बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?

SDM बनने के लिए UPSC या State Level PC’s परीक्षा देनी पड़ती है।

Ques 2. SDM के लिए क्या योग्यता है?

SDM के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। ‌

Ques 3. एसडीएम बनने के लिए कौन-कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

एसडीएम बनने के लिए यूपीएससी एवं स्टेट लेवल पीसीएस परीक्षा में शामिल विषयों को पढ़ना पड़ता है जिसमें प्रत्येक विषय में अच्छे पकड़ होना आवश्यक है ताकि इससे परीक्षा में पास होने के बाद अच्छी रैंक प्राप्त हो जिससे एसडीएम का पद हासिल हो सके।

Ques 4. एक एसडीएम की कितनी सैलरी होती है?

एसडीएम की न्यूनतम सैलरी ₹56,100 से शुरू होती है जिसमें महंगाई भत्ते के साथ कई तरह की सरकारी सुविधा शामिल होती है।

Ques 5. एसडीएम बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

एसडीएम बनने के लिए सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों को अधिकतम 32 वर्ष की उम्र सीमा के दायरे में आना होगा जबकि आरक्षित वर्ग तथा विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 42 वर्ष तक बढ़ जाती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SDM Kaise Bane आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने SDM Kaise Bane, योग्यता, सब्जेक्ट, सैलरी, रैंक आदि संबंधित विषयों पर चर्चा की है। ‌

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top